बालक की प्रतिक्रिया
आज दिनांक २३.२.२४ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते प्रस्तुत है मेरी एक बाल गीत
बाल गीत
-------------------------------------------बालक की प्रतिक्रिया
मम्मी पढ़-लिख कर मैं यहीं पर डी. एम बन कर आऊंगा।
पापा को कष्ट दिया जिन दुष्टों ने उनको सबक सिखाऊंगा।
हम तो सब ही सीधे -सच्चे कभी अपराध न करते हैं,
जो कुछ हमको दिया ईश ने उसी मे खुश हो रहते हैं।
फ़िर उस पापी दुष्ट पुलिस वाले ने पापा को क्यों हैरान किया।
पैसे भी उसको दिये व्यर्थ ही ,झूंठा मामला दर्ज किया।
पापा भी तो गये जेल में,तुम भी रोती रहती हो,
कैंसा वकील,क्या है कचहरी हमे न जानकारी होती है।
मम्मी एक मित्र पापा के है ,पापा उनको वकील कहते थे,
देखो यदि डायरी में नम्बर मिल जाये ,वो हरदम हॅंसते रहते थे।
तुम नम्बर दो मैं आज ही उनसे मिलने जाऊंगा,
कितनी भी भाग-दौड़ हो मैं पापा को घर लाऊंगा।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Gunjan Kamal
04-Apr-2024 01:55 AM
👌🏻👏🏻
Reply
Mohammed urooj khan
24-Feb-2024 12:46 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Varsha_Upadhyay
24-Feb-2024 12:32 PM
Nice
Reply